आज दिनांक 18अक्टूबर 2020 को दोपहर 4:00 बजे अभिभावक वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक श्रीमती मीनू अग्रवाल की अध्यक्षता कथा श्रवण राजपूत के संचालन में संपन्न हुई जिसमें सचिन सिंघल में ऑनलाइन पढ़ाई मैं आ रही परेशानियों के बारे में बताया डॉ राशिद मलिक ने फीस बढ़ोतरी रसीद दिखाइए जिसमें प्रत्येक 3 महीने में लगभग ₹400 की बढ़ोतरी की गई है
बैठक में मीनू अग्रवाल जी ने बताया जिन स्कूलों ने ऑनलाइन अर्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न कराई है वह रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बहाने जबरदस्ती फीस वसूल रहे हैं अन्यथा रिपोर्ट कार्ड नहीं दिखा रहे हैं जो कि सरासर सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे
समस्याओं को लेकर अभिभावक संघ माननीय उप जिलाधिकारी महोदय नजीबाबाद को 22 अक्टूबर प्रातः 10:00 अपनी समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है
बैठक में पंकज विश्नोई अध्यक्ष श्रीमती सुविधा भटनागर सरताज भटनागर कुलदीप बिश्नोई राकेश भटनागर अमित अग्रवाल मयंक अग्रवाल मनोज चमन जय जितेंद्र राजपूत कपिल कुमार दानिश अली नीरज जैन मनीष जैन आरती वर्मा सुमन राजपूत आफताब आलम आदि बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे
बाईट : अध्य्क्ष पंकज विश्नोई अभिभावक वेलफेयर एसोसिएशन
बिजनौर से हमारे संवाददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट
बिजनौर एक्सप्रेस ख़बर सबसे पहले