Lucknow मंगलवार को एक महिला ने यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है। इस महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली है। महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एस.के नंदा के मुताबिक महिला 90 प्रतिशत झुलस गई है।
ज्ञात है कि अंजली तिवारी ने दो वर्ष पहले घुघली थानाक्षेत्र के पचरूखिया से अखिलेश तिवारी ने शादी की थी। इस दौरान दोनों में खटपट होने के बाद वह अलग रहने लगी। इसके कुछ दिन बाद अंजली ने महराजगंज में ही राजघराना साड़ी सेंटर पर कार्य शुरू कर दिया। इसी कार्य के दौरान ही वीरबहादुर नगर निवासी लड़के आशिक से प्रेम संबंध हो गया। अंजली का दावा है कि इसके बाद उन दोनों ने निकाह कर लिया था और अपना नाम अपना नाम आयशा कर लिया था लेकिन पुलिस ने इन बातों को इन्कार किया तथ्य सामने आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा ।
आशिक सउदी अरब में नौकरी करता है। 2 साल से वही है अंजली से सम्बन्ध के दौरान कुछ दिन बाद आशिक सऊदी अरब चला गया। आशिक के जाने के बाद अंजली मकान लेकर गोरखपुर रहने लगी।
आशिक काफी संख्या में पैसे भी भेजता रहा उसके बाद से अंजली घर में रहने की जिद करने लगी व घर मे हिस्सेदारी की मांग कर रही थी यहां तक कि बीते चार अक्टूबर को वह अपने कथित पति के घर के सामने धरने पर बैठ गई। इसके बाद में मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर महिला थाने पर लेकर गई थी दोनो पक्षो में बातचीत हुई लेकिन अंजली राज़ी नही हुई फिर गयाब हो गई फिर अचानक अंजली ने 13 अक्टूबर को आत्मदाह करने के प्रयास किया ।
पुलिस तथ्यों की जानकारी कर रही है पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ की रहने वाली अंजली तिवारी 4 दिन पहले भी पहले पति के घर जाकर हंगामा किया व तोड़फोड़ की व धमकाया पुलिस के अनुसार पहले पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है निकाह की बात व धर्मपरिवर्तन की बात व अन्य तथ्यों की जांच कर रही है
रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस