Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में डाक्टर के गलत इलाज़ की वजह से गई महिला की आँखों की रौशनी

▪️ऐलोपैथिक में झोलाछाप डाक्टर के इस गुनाह की वजह से महिला की जिंदगी बनी नर्क,

Bijnor: बिजनौर के मोहल्ला जुलाहान के रहने वाले पर फरहत अंसारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रुखसार का इलाज मोहल्ले के ही एक आयुर्वेदिक चिकित्सक के यहां चल रहा था गलत इलाज से उसकी पत्नी की आंखों की रोशनी चली गई और पूरे बदन पर छाले पड़ गए जिसके चलते रुखसार की हालत बिगड़ती चली गई।

रुखसार के पति फरहत अंसारी का आरोप है कि 18 जुलाई को चिकित्सक ने रुखसार को बोतल चढ़ाई जिसमें एलोपैथिक दवाई दी गई दवाई लगाते ही रुखसार की हालत खराब हो गई जिसके चलते मुंह और पूरे बदन पर छाले पड़ गए अंदर सूजन आ गई और उसकी हालत बिगड़ती चली गई, दोनों आंखों की रौशनी भी चली गई,

आरोप है कि विरोध जताने पर चिकित्सक ने सारे पर्चे फाड़ दिए और अपने हॉस्पिटल से भगा दिया अगले दिन जब फरहत अंसारी ने अपनी पत्नी को शहर के एक अस्पताल में दिखाया तो चिकित्सक ने बताया कि गलत दवाई के कारण मरीज की हालत खराब हुई है

अंसारी का आरोप है कि चिकित्सक होते हुए भी जानकारी के अभाव में उसकी पत्नी दवाई दी जिससे उसकी पत्नी दोनों आंखें खो चुकी है एसपी को प्रार्थना पत्र देकर चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

बाईट- रुखसार पीड़िता महिला

बाईट-फरहत अंसारी महिला का पति

रिपोर्ट-रोहित कुमार / बिजनौर एक्सप्रेस “ख़बर सबसे पहले”

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!