Bijnor Express

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिजनौर में भी बीजेपी सरकार के खिलाफ़ सपाईयों का हल्ला बोल

▪️बिजनौर सपा जिलाध्यक्ष राशिद के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की नीतियों के विरोध में जनपदभर में विरोध प्रदर्शन

▪️समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सरकार की नीतियों के विरोध में जनपदभर ज्ञापन सौंपे,

Bijnor: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बेरोज़गारी, बढ़ते अपराध, किसानों की फसलों का भूगतान, समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से फर्जी केस दर्ज कर उत्पीड़न,आज़म खान साहब की रिहाई, कोरोना के मामले मे भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था इत्यादि मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक 10 सूत्रीय ज्ञापन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सौपें ज्ञापन,

सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व धरना प्रदर्शन करतें सपा कार्यकर्ता

ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मांगें रखी गयीं जो इस प्रकार हैं। 01. प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरस्त किये जाने। 02. पार्टी के हरदिल अज़ीज़ रेहनुमा, पूर्व कैबनेट मंत्री और मोहम्मद आज़म खान जिन पर सरकार द्वारा इन्तेक़ामि कार्यवाही कर बदले की भावना से सैकड़ों झूठे मुक़दमें लगा कर के जेल में बंद कर रखा है उन्हें तत्काल रिहा किये जाने और समस्त मुकदमात वापस लिए जाने। 03.अतिवृष्टि , ओलावृष्टि व बारह से ग्रस्त किसानों को उनकी नष्ट फसलों का मुआवज़ा दिए जाने ,

सपा के पुर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता मूलचंद चौहान ज्ञापन देतें हुए

बकाया गन्ना मूल्य मई ब्याज उन्हें दिया जाए। 04. बिजली दरों में कटौती हो बकाया वसूली लॉकडाउन संकट काल में रोके जाने। 05 फ़र्ज़ी एनकाउंटर रोके जाने। 06. दलित छात्रों की पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।

विधायक मनोज पारस ने एडीएम को ज्ञापन सौपा

07. महिलाओं और बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में पुलिस व प्रशासन को कार्यवाही के आदेश दें। 08. सरकारी सेवाओं में वर्ग ‘ख’ व् ‘ग’ में कर्मचारियों की संविदा भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगे। 09. समाजवादी कार्यकर्ताओं व् नेताओं का फ़र्ज़ी मुक़दमें लगा का उत्पीड़न बंद हो। 10. बेरोज़गारों को माक़ूल बेरोज़गारी भत्ता दिया जाए।

राशिद हुसैन सहित कार्यकर्ताओ को नज़रबन्द किया गया

बिजनौर : सुबह 7 बजे से ही पुलिस प्रशासन द्वारा सपा मुख्यालय और बिजनौर के ज़िला अध्यक्ष राशिद हुसैन साहब के आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया और हम सभी कार्यकर्ताओं सहित नज़रबन्द कर दिया गया, जिसके बाद सभी नेता और कार्यकर्ता वही धरने पर बैठ गए, SDM साहब ने पहुँच कर ज्ञापन लिया और धरना समाप्त कराया।

पुलिस ने सपा नेता व चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, हाजी जावेद राईन पर पार्टी कार्यालय जाने पर लगाई

समाजवादी पार्टी के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए शहर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता व चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, हाजी जावेद राईन संभावित प्रत्याशी बढ़ापुर विधानसभा ,काशिफ खान शहज़ाद क़ुरैशी, इरफान सैट, मुस्तफ़ा ठेकेदार, आसिफ, सहित कार्यकर्ताओं को घर पर ही किया नज़रबन्द। पार्टी कार्यालय जाने पर लगाई रोक। सपा नेताओं की पुलिसकर्मियों से हुई तीखी नोकझोंक।

पुर्व चैयरमैन मौज़्ज़म खां व पुर्व ज़िला महासचिव महमूद कुरैशी थाना अध्य्क्ष नजीबाबाद को ज्ञापन देते हुए

नजीबाबाद : मोहम्मद मोअज़्ज़म खान पूर्व चेयरमैन नजीबाबाद, महमूद अहमद उर्फ भोलू कुरैशी पूर्व ज़िला महासचिव, रफ़ीक अंसारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में कोतवाल संजय कुमार शर्मा को दिया गया। ज्ञापन में विभिन्न बिंदु और समस्याएं जैसे कोरोना संक्रमण बढ़ने, बेरोज़गारी, किसान , नौजवान , बुनकर और समाज के कमज़ोर वर्गों की उपेक्षा, दलित आरक्षण पर वार, कानून व्यवस्था ध्वस्त, समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नहीं, महिलाएं बच्चे असुरक्षित , आदि जो की भाजपा सरकार की ग़लत नीतियों के कारण पैदा हुई है। यह सरकार महामहिम राज्यपाल के द्वारा सख्त और कठोर कार्यवाही के लायक है। तहसील परिसर में जाने से पहले ही स्थानीय पुलिस घर पर ही रोके जाने पर मोहम्मद मोअज़्ज़म खान के आवास पर ही कोतवाल संजय कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद व जिला उपाध्यक्ष नवेद इकबाल सिद्दीकी SDM नजीबाबाद को ज्ञापन देते हुए

सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन साहनपुर खुर्शीद मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष नवेद इकबाल, वरिष्ठ सपा नेता मुनव्वर अली विशेष आमंत्रित सदस्य अनवर खां मंसूब, नगर अध्यक्ष नजीबाबाद शाहिद मलिक, नगर अध्यक्ष साहनपुर शेख अंजार अहमद, नगर अध्यक्ष जलालाबाद जावेद शेख,के संयुक्त नेतृत्व में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पालोमल कॉलोनी नजीबाबाद में एकत्रित हुए । जहां पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद व पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने विधायक नजीबाबाद से ज्ञापन लिया ।

सपा युवजनसभा के जिलाध्यक्ष जावेद अख्तर
अपने समर्थकों के साथ सपा नेता फुरकान खां

रिपोर्ट : इंजी आसिम जालालाबादी

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!