बिजनौर न्यूज़:- बिजनौर में एक व्यक्ति को अवैध कटान की सूचना पुलिस को देना उस समय भारी पड़ गया जब बेखौफ अवैध कटान माफियाओं ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। व्यक्ति की हालत को बिगड़ता देख लोगो ने घायल को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया।
बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में पेड़ कटान माफियाओं के हौसले बुलंद है और जमकर हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है। आरोप है कि नगर के रहने वाले एक इकबाल नामक व्यक्ति ने हरे भरे पेड़ कटान की सूचना पुलिस को दी थी जिसको लेकर अवैध कटान माफियाओं ने पीड़ित की जमकर धुनाई कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो में कटान माफिया पीड़ित व्यक्ति की जमकर धुनाई कर रहे हैं। मामला नगीना के पहाड़ी दरवाजा इलाके का है जहां आम के बाग में हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा था। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी थी, घायल पीड़ित व्यक्ति को आनन-फानन में स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने लिखित तहरीर कटान माफियाओं के खिलाफ थाने में दे दी है।