Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर के अफजलगढ़ में बच्चों के खेल-खेल में मामूली विवाद के चलते गई एक बच्चे की जान

▪️खेल-खेल में विवाद के बाद गई बच्चे की जान

बिजनौर में दो बच्चों के खेल खेल में एक बच्चे की जान चले जाने का मामला सामने आया है। दोनों बच्चे मोहल्ले में ही घर के बाहर एक दूसरे के साथ खेल रहे थे तभी साइकिल पर चढ़ने को लेकर दोनों बच्चों में मामूली कहासुनी हो गई जिसके बाद एक बच्चे के पिता और चाचा ने दूसरे बच्चे की पिटाई कर डाली।

जिसमें 14 वर्षीय अनिकेत की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पीरवासूचन्द में दो बच्चो के खेल खेल में कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक बच्चे के पिता व चाचा ने दूसरे बच्चे की पिटाई कर डाली जिसमे 14 वर्षीय अनिकेत पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनिकेत को परिजनों द्वारा धामपुर सीएचसी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने अनिकेत को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद गरीब परिवार में कोहराम मच गया।

उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बाइट:- धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर

रिपोर्ट बाई तुषार वर्मा

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!