Bijnor Express

मुम्बई की बीएमसी ने कंगना रनौत का दफ़्तर तोड़ा, कंगना ने फिर की कश्मीर से तुलना

▪️महाराष्ट्र सरकार VS कंगना रनौत का विवाद गरमाया ट्विटर पर चल रहा हैं टाॅप ट्रेंड,

▪️केंद्र की जो सरकारी संस्थाए केंद्र सरकार के लिए काम कर रही है वहीं काम अब राज्य की सरकारी संस्थाएं राज्य सरकारों के लिए कर रहीं हैं, डेमोक्रेटिक देश के लिए दोनों ही घातक व दुर्भाग्यपूर्ण हैं,

महाराष्ट्र/मुंबई महानगरपालिका की टीम ने बालीवुड की मसहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले के कुछ हिस्सों को ढहाना शुरू कर दिया है, जिन्हें वो अवैध तरीक़े से किया गया अवैध निर्माण बता रहे हैं.

कंगना रनौत ने इस कारवाई पर अपनी प्रकिया देतें हुए फिर से मुम्बई की तुलना पाकिस्तान से कर दी है जिसके बाद फिर से विवाद बढ़ गया है,

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303572126817857536?s=19

इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि कंगना रनौत के वकील ने बंबई हाई कोर्ट में बीएमसी की कार्रवाई के विरूद्ध अपील दायर की है जिसपर आज सुनवाई हो सकती है.

बता दें कि सोमवार को कंगना रनौत के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ़्तर पर बीएमसी की एक टीम पहुंची थी जिसके बाद कंगना ने दावा किया था कि उनका बंगला तोड़ा जा सकता है.

बीएमसी के इस दौरे को शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना के बीच चल रही कड़वाहट भरी बयानबाज़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है.

दरअसल पिछले कुछ समय से कंगना अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठा रही हैं.

उन्होंने बीते हफ़्ते एक ट्वीट में लिखा था कि वो मुंबई में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं और साथ ही यह भी लिखा था कि वो मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करती हैं. उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से की थी. जिसके बाद संजय राउत ने कंगना पर आरोप लगाया था कि वो महाराष्ट्र का अपमान कर रही हैं. इसके बाद से इन दोनों के बीच ट्विटर पर तू तू मैं मैं चल रही है.

हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि वे मुंबई में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से की थी जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से लेकर शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कंगना पर निशाना साधा था.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302542975721848839?s=19

कंगना बुधवार को ही हिमाचल प्रदेश से मुंबई लौट रही हैं. सोमवार को ही केंद्र सरकार की ओर से कंगना रनौत को वाई प्लस सिक्योरिटी देने का फ़ैसला लिया गया है. इस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!