
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी परिसर बिजनौर में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना स्टाॅल लगाकर वादों का निस्तारण किया, जिसमें ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री लखवीर सिंह सिहमार जी के साथ बैंक स्टाफ उपस्थित रहा।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा बकाया राशि रू. 528.50 लाख के सापेक्ष रु. 288.96 लाख के कुल 345 समझौते कराए गए साथ ही कुल रु. 140.50 लाख की राशि मौके पर संतराम, सुरेन्द्र सिंह, इन्द्रा, सूरज सिंह, कैलाश चंद्र, भूरिया देवी, मुन्नू आदि ऋणियों के खातों में वसूल हुई। लोक अदालत में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री लखवीर सिंह सिहमार जी ने स्वयं अनेक ऋणियों से बातचीत की तथा समझौते के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर बैंक के अनेक अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अर्चित रस्तौगी जी, वरिष्ठ प्रबंधक नितिन कुमार अहलावत, अक्षय कुमार शर्मा वसूली प्रबंधक प्रयांशु त्यागी के साथ साथ अनुज सैनी, अजीत सिंह, आदि रहे। कैश का कार्य शाखा नांगल जट के कैशियर राहुल कुमार व शाखा सिविल लाइन्स के कैशियर जरीफ अहमद के द्वारा किया गया।

विभिन्न शाखाओं से आए स्टाफ राजीव कुमार शर्मा (प्रबंधक शाखा आवास विकास), राकेश कुमार, जगदीश चन्द्र सरकार, श्रीमती ज्योति नितिन मार्टिन, अभिषेक शर्मा, हिमांशु सिंह, ललित कटारिया, विवेक यादव, विशाल चौधरी, विवेक कुमार, ॠशु राज सिंह, तसलीम अहमद, अमित कुमार, अंकित कुमार, राहुल, जान डेनिस कुजूर, सचिन कुमार गुप्ता, निशांत कुमार, सी पी सिंह, सोनू सिंह, डी के पाल, रितेश चौहान, राजेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, उदय राज, लवित कुमार, रिंकू, सागर सिंह, प्रचेता प्रकाश, विपलव कुमार आदि अनेक वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, उप-प्रबंधक व अन्य बैंक स्टाफ अपनी-अपनी शाखाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

जिला सेवा विधिक प्राधिकरण सदस्य एडवोकेट प्रीति चौहान का पूर्ण सहयोग रहा। जिला जज माननीय संजय कुमार महोदय द्वारा अपनी टीम (टीम में श्री राम अवतार यादव जी, श्री अवधेश कुमार जी, श्री श्रेय शुक्ला जी …) और लीड बैंक अधिकारी अखिल कुमार सिंह के साथ ग्रामीण बैंक के स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया और कार्य को देख प्रशंसा की और प्रोत्साहित किया। लोक अदालत परिसर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कैम्प पर भीड़ बराबर बनी रही। कुल मिलाकर अनेक ऋणियों ने अपने ऋणों का निबटारा मौके पर कराया। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण भी पुराने केसों में समझौता कराने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते दिखे।





