
जनपद बिजनोर के क़स्बा झालू निवासी मोहम्मद रफत को राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन का जिला बिजनौर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मोहम्मद रफत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। वे इससे पूर्व झालू नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष भी रह चुके है एवं नगर पंचायत झालू से अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके है। मोहम्मद रफत के जिला अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ने उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके जिला अध्यक्ष बनने से जिले में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी

इसके साथ ही बिजनौर निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अब्दुल समद आजाद को भी पश्चिमी जोन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। अब्दुल समद आजाद जी कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। इस समय श्री आज़ाद जिला कांग्रेस कमेटी में जिला सचिव है।उनकी संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनको प्रदेश में पदोन्नति दी है।इन दोनों नेताओ को नई जिम्मेदारी दिए जाने पर जिले के कई कांग्रेस जनो ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप त्यागी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं AICC सदस्य श्री संजीव शर्मा जी, जिला बिजनौर के पूर्व संगठन उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री नजाकत अल्वी जी एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार का आभार प्रकट किया और दोनों नेताओं को बधाई दी।

बधाई देने वालों में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष मोहित प्रजापति, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरफ़राज़ मलिक, व्यप्पर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवेद फरीदी, नजीबाबाद के पूर्व नगर अध्यक्ष शजर तय्यब, नेहटोर विधान सभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह, मेराज सिद्दीकी, खालिल्लुर्हामन कासमी, हरिकेश शर्मा, हिमांशु देवरा, डॉ अथर जुनैद चन्दन, दयावती कश्यप, शक्ति राय, जसविंदर सिंह, अनिल कुमार, हर्षवर्धन सिंह राणा, खुर्शीद कुरैशी, नरपाल सिंह, सुलेमान खान, रहनुमा अंसारी, सद्दाम अंसारी, डॉ अजहर अंसारी, सचिन धीमान, कोमल सिंह, डॉ. राजवीर सिंह सैनी, मुनेश तंवर, पुष्पा सैनी, फैज़ आलम मंसूरी, अरबाज खान दुर्रानी, गौरव शर्मा, पूनम शर्मा, नौशाद अहमद मुन्ना, महेंद्र कश्यप सहित जिले के कांग्रेस कई नेताओं ने बधाई दी |

नोट : हर तरह के विज्ञापन, व्यक्तिगत, कारोबारी, सामाजिक, चुनावी प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे।
मोबाईल नम्बर : 9193422330-9058837714




