Bijnor Express

बिजनौर मे डीएम जसजीत कौर ने थाना समाधान दिवस में सुनीं फ़रियादो की फरियाद

बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने थाना कोतवाली शहर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए

डीएम ने कहा कि थाना दिवस पर मिलने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए। साथ ही निस्तारित शिकायतों का पूरा विवरण थाना दिवस पंजिका में दर्ज किया जाए।

जनसुनवाई के दौरान डीएम ने दो महत्वपूर्ण मामलों में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। ग्राम पुलखपुर में सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व और पुलिस टीम को भेजा गया। इसी तरह ग्राम अलीपुर बेगा में एक निजी भूमि पर बनी दुकान का कब्जा वास्तविक मालिक को दिलाने के लिए टीमें रवाना की गईं।

डीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत जानकारी पंजिका में दर्ज की जाए। इससे शिकायत निवारण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार और अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!