Bijnor Express

बिजनौर में डी आर एम ने धामपुर में बन रहे नए रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर दिए निर्देश

बिजनौर में आज मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी तीन महीनों में रेलवे स्टेशन का कार्य पूरा किया जाए। उनके निर्देश के बाद अब स्टेशन निर्माण में तेजी आने की उम्मीद हैं,

दरअसल आज मुरादाबाद रेलवे मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने अपनी स्पेशल ट्रेन से कोटद्वार और नजीबाबाद का निरीक्षण करने के बाद धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की।

डीआरएम ने निर्माण कार्यों को संतोषजनक बताते हुए अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि आगामी तीन महीनों में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए, जिससे यात्रियों को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके।

रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। डीआरएम के निर्देश के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि धामपुर रेलवे स्टेशन का कार्य तय समय पर पूरा हो जाएगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!