बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में जन विकास समिति वाराणसी के सहयोग एवं करुणा समाज सेवा संस्था की उप शाखा होली फैमिली कन्वेंट नगला पिथौरा के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय राहतपुर एवं कैल्हेड़ी में रिंग द बेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विकलांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ना रहा। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गीत गाय और और तालियां बजाकर विकलांग बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया।
प्राथमिक विद्यालय राहतपुर की प्रधानाचार्य राधा रानी ने अपने शब्दों से बच्चों को अनुग्रहित करते हुए कहा कि विकलांग जनों को भी शिक्षा पाने का पूरा अधिकार है एवं उन्होंने 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला जिसमें समेकित शिक्षा मुख्य बिंदु रहा।

करुणा समाज सेवा संस्था के समन्वयक उपमन्यु त्यागी ने विकलांग बच्चों एवं उनके माता-पिता से विद्यालय आने की अपील की। कार्यक्रम में सिस्टर फीलो, जसवीर सिंह, रघुनाथ सिंह एवं लुबना वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद
© Bijnor Express