खबर जनपद बिजनौर के थाना धामपुर से है जहां एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक कार चालक का हेलमेट न पहनने के लिए 1000 रुपए का चालान काट दिया

दरअसल यह पूरा मामला वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्र सिंह का है। डॉक्टर को ट्रैफिक पुलिस का मैसेज मिला कि उनकी कार का हेलमेट न पहनने के कारण चालान काट दिया गया है। हैरानी की बात यह है, कि जिस समय चालान काटा गया, उस दिन कार स्कूल परिसर में खड़ी थी, और परिसर से बाहर ही नहीं निकली थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।
इस कार्रवाई के विरोध में डॉक्टर के मैनेजर भूपेंद्र सिंह धीमान ने बुधवार को कार चलाते समय हेलमेट पहन लिया। भूपेंद्र का कहना है कि जब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

उन्होंने बताया पुलिस ने यह चालान मंगलवार को दोपहर 1:06 बजे काटा था। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत चालान की कार्रवाई की जाती है। लेकिन कार चालक का हेलमेट न पहनने के लिए चालान काटना समझ से परे है। डॉक्टर लोकेंद्र सिंह ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर
©Bijnor Express