Bijnor Express

दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर की हत्या नजीबाबाद मे पत्रकार संगठनो ने सौंपे ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर की हत्या नजीबाबाद मे पत्रकार संगठनो ने सौंपे ज्ञापन नजीबाबाद की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि जिला सीतापुर में एक पत्रकार की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे पत्रकारों में रोष है। शीघ्र ही पत्रकार के हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाए।

ज्ञापन में प्रदेशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून भी लागू किए जाने की मांग की बुधवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी और महामंत्री मयंक कश्यप के नेतृत्व में संगठन से जुड़े पत्रकार तहसील पहुंचे,

जहा उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अभी हाल ही में जिला सीतापुर के इमलिया सुलतानपुर थाना में हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी,

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। ज्ञापन में आगे कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकारों को लगातार डराया धमकाया जा रहा है, उन पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, यहां तक कि उनकी निर्मम हत्यायें हो रही हैं।

इससे पहले भी कई पत्रकारों पर हमले हुए और उनकी हत्याएं हुई है, मीडियाकर्मी डर के साए में पत्रकारिता करने को मजबूर है, यह बहुत ही चिंता का विषय है, ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम अपनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में पुनरावृत्ति ना हो।

सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाकर हत्यारों को मृत्यु दण्ड दिया जाए। पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए। अन्य प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए

ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद, नगर अध्यक्ष नौशाद सैफी, महामंत्री मयंक कश्यप, अल्ताफ रज़ा, मरगूब हुसैन नासिर, शाही अराफात सैफी, शादाब जफर शादाब, अब्दुल रऊफ, सुहैल राजू आदि मौजूद रहे

तो वहीं सिटी प्रेस क्लब नजीबाबाद ने भी सरकार से हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने , पत्रकार के परिवार को एक करोड रुपए की सहायता राशि देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की

बिजनौर के नजीबाबाद से शाकिब ज़ैदी की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!