बिजनौर जिले में एक गरीब परिवार से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सेक्रेटरी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है पीड़ित ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से की है

पीड़ित कृष्णा पुत्र सुखलाल सिंह निवासी ग्राम अस्करीपुर थाना नूरपुर ब्लॉक नूरपुर तहसील चांदपुर निवासी बहुत गरीब परिवार से है पीड़ित ने आपदा द्वारा सरकारी आवास सूची में नाम होने के बाद भी मकान बनवाने के नाम पर ग्राम पंचायत सचिव शोभित कुमार पर आरोप लगाया कि गरीब परिवार से लगातार मकान की किश्त जारी करवाने के नाम पर लगातार रिश्वत मांगते रहे इसी कारण आज तक नहीं बना सरकारी आवास पीड़ित रह रहा है अपने परिवार के साथ खुली छत के नीचे कठिनाइयों का सामना कर रहा है

ग्राम पंचायत सचिव के भ्रष्टाचार के कारण उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है परिवार एक अंतोदया राशन कार्ड धारक है। परिवार का सन 2022-23 में बरसात में घर की छत गिर गया था परिवार के घर की छत गिरने से गांव वालों की मदद से सबको बचाया गया था।
उसके बाद परिवार के घर सन 2023-24 अचानक आग लगने से घर का सभी सामान जलकर राख हो गया था था फिर भी प्रार्थी अपने परिवार को उसी जगह ही अपना पालन पोषण कर रहा है
परिवार का आपदा में सरकारी आवास सूची में नाम दर्ज है फिर भी परिवार से सरकारी आवास बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव शोभित कुमार ₹10000 की रिश्वत मांगी गई। प्रार्थी अनेक बार ब्लॉक में जाता था अपने सरकारी आवास के बारे में पूछता रहा की कि मेरा सरकारी आवास कब बनेगा मुझे परिवार को पालन पोषण करने में बहुत दिक्कत होने का सामना करना पड़ रहा है

परंतु ग्राम पंचायत सचिव शोभित कुमार यह कह कर डाल टाल देते कि अभी तक बजट नहीं आया और कभी यह कहते की तेरा घर ऐसा नहीं बनेगा तुझे ₹10000 देने होंगे फिर तेरा मकान बन जाएगा वरना तू कितना ही चक्कर काटता रहे मकान नहीं बनेगा
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ गुलफाम राजा नूरपुर
© Bijnor Express