बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र से है जहां एसडीएम परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने एक महिला के साथ हुई हाथापाई और रिश्वतखोरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

महिला ने अपने पुत्र के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता के लिए आवेदन किया था, लेकिन लेखपाल विपिन ने मदद दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये वसूल लिए। जब महिला ने काम न होने पर इस पर आपत्ति जताई, तो लेखपाल ने उस पीड़ित महिला के साथ हाथापाई की।

इस घटना से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और दोषी लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में धामपुर तहसील के उपजिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि जल्द ही लेखपाल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तहसीलदार पवन कुमार शर्मा ने नायब तहसीलदार को जांच सौंप दी है।

जांच रिपोर्ट ही आते ही उचित कार्रवाई की जाए मगर किसानों का कहना है कि काफी दिन होने की बाबत भी बावजूद कार्रवाई नहीं हो पाई है इसलिए किसान धरने पर बैठ गई क्योंकि पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं हो पा रही थी धरने में बड़ी संख्या में किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर
© Bijnor Express