Bijnor Express

रक्त दान कैंप में 23 रक्तवीरो ने किया रक्तदान, एक रक्तवीर ने किया पत्नी के बर्थडे पर रक्तदान

बिजनौर की नगर पंचायत जलालाबाद मे मोहल्ला इस्लाम नगर स्थित अमान पैथोलॉजी लैब में एक रक्त दान कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी हाजी नौशाद अख्तर, आई एफ सी टी कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद, व सपा नेता फुरकान खान मौजूद रहे

रक्तदान को सफल बनाने में अमान पैथोलॉजी लैब के संचालक  मोहम्मद ईसा वा उनकी टीम का सहयोग रहा तथा रक्त दान महा दान टीम के लीडर फहीम अख्तर व उन के सहयोगी जनाब सलमान कासिम शादाब, हिन्द ब्लड बैंक के संचालक डॉयरेक्टर मशाहिर, सुपरवाइजर रियाज टेक्नीशियन रिजवान परवीन, मोना , निशु चौहान ने रक्त दान शिविर संचालन में सहयोग किया।

जिसमे दोनो संस्था की टीमों ने अपना योगदान दिया और रक्त दान कैंप में हिन्द ब्लड बैंक बिजनौर को 23 यूनिट ब्लड एकत्र  हुआ जिसमे से एक यूनिट भारत कंस्ट्रक्शन के ऑनर शाज़ेब ज़ैदी ने अपनी पत्नी के जन्मदिन की ख़ुशी मे रक्तदान किया जो कि एक बड़ी ख़ुशी की बात है और इस कैंप में अन्य लोगो ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया है।

इस दौरान समाज सेवी हाजी नौशाद अख्तर,  आई एफ सी टी कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर हाजी वसीम अहमद, व सपा नेता फुरकान खान रक्त दान महा दान टीम के लीडर फहीम अख्तर व हिन्द ब्लड बैंक के संचालक डॉयरेक्टर मशाहिर, मौजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ साकिब ज़ैदी नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!