Bijnor Express

बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़ में  हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ नेवला गिरफ्तार 30 से ज्यादा अपराधों में था वांछित, पैर में लगी गोली

बिजनौर के थाना क्षेत्र मंडावर में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौहंडिया पुलिया पर चेकिंग अभियान के दौरान हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ नेवला को पकड़ा

मनोज उर्फ नेवला, जो ग्राम अंगाखेड़ी का रहने वाला है, किरतपुर से मंडावर की ओर आ रहा था। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा एक बिना नंबर प्लेट की होंडा मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ लूट और चोरी के लगभग 30 मामले दर्ज हैं। यह एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जो क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!