Bijnor Express

नजीबाबाद के नजीबुद्दौला गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदाता के प्रति किया जागरूक

बिजनौर के नजीबाबाद के मौहल्ला रमपुरा स्थित मौहम्मद अली जौहर गर्ल्स इंटर कॉलेज में नजीबुद्दौला गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिन मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ

शिविर में सर्वप्रथम झाड़ू लगाकर परिसर की साफ सफाई की और एनएसएस के लक्ष्य गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। एनएसएस की छात्रा अलीशा और लाविजा ने अपने मतदान पर विचार प्रस्तुत किए। आफरीन, अलीशा महक, लाविजा, सादिया के द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर एक गीत के माध्यम से झलकी प्रस्तुत की और वोट के महत्व को समझाया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगर निवासी पूर्व जज मौहम्मद आदिल, मौहम्मद यूनुस, ज्योति शर्मा ने भी मतदान के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। नजीबुद्दौला गर्ल्स इंटर कॉलेज से अध्यापिका व एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी गजाला मुमताज़ ने बताया कि विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूक किया और कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेविकाओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शाही अराफात नजीबाबाद

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!