Bijnor Express

बिजनौर के किरतपुर में स्तिथ मुथूट माइक्रोफिन में चोरी का हुआ पर्दाफाश पूर्व मैनेजर ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड

बिजनौर के किरतपुर में मुथूट माइक्रोफिन कंपनी से हुई 6 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मौजूदा ब्रांच मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात में कंपनी के पूर्व ब्रांच मैनेजर का हाथ होने की बात सामने आई है।

पुलिस के मुताबिक, 5 फरवरी की रात को कंपनी के दफ्तर में हुई चोरी की साजिश पूर्व ब्रांच मैनेजर अमन ने रची थी। अमन पर भारी कर्ज था और इसे चुकाने के लिए उसने यह योजना बनाई। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि अमन 26 दिसंबर 2024 को नौकरी छोड़ चुका था। उसकी जगह वसीम नए मैनेजर बने थे।

9 जनवरी को वसीम के कमरे पर अमन ठहरा, जहां कंपनी का कर्मचारी मोहित शर्मा भी मौजूद था। अमन ने अपनी आर्थिक परेशानी बताई और सभी ने मिलकर चोरी की योजना बनाई।

वारदात के दिन अमन अपने रिश्तेदार अनिकेत के साथ किरतपुर आया। वसीम और मोहित ने उन्हें कार्यालय की चाबी दी, जिसके बाद अमन और अनिकेत ने चोरी को अंजाम दिया और बाइक से फरार हो गए।

पुलिस ने मौजूदा ब्रांच मैनेजर वसीम (मुजफ्फरनगर), मोहित (बरेली), पूर्व मैनेजर अमन (मुरादाबाद) और बलवेंद्र उर्फ अनिकेत (रामपुर) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5 लाख 82 हजार रुपये और दो बाइक बरामद की गई हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!