Bijnor Express

बिजनौर में बोले महमूद मदनी मत बनाओ शानदार मस्जिदे, मत बनाओ ऊंची बिल्डिंगें, बस स्कूल बनाओ

बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग बुनियाद कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा ए हिन्द के सदर मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि मत बनाओ शानदार मस्जिदे , मत बनाओ ऊंची बिल्डिंगें एक रोटी कम खालो लेकिन बस स्कूल , कालेज बनाओं

वही कार्यक्रम के आयोजक मौलाना शौकत अली मजाहिरी व कमेटी के जिम्मेदार लोगों ने सभी लोगों से गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहयोग करने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि किसी को अल्लाह ने दौलत दी तो उस दौलत का इस्तेमाल सही जगह किया करें। कुछ लोग शादी की रस्म में बड़ा फिजूल खर्च कर अपने आप को समाज की नजरों में बड़ा साबित कर रहे हैं। उन लोगों को रोकने के लिए समाज को उनके घरों के आगे धरना प्रदर्शन करना चाहिए।

शादी में हो रही फिजूल खर्चो को बंद कराना चाहिए। शादी की रस्म को आज कल बड़ी महंगी रस्म बनाकर गरीबों की गुरबत का मजाक बनाया जा रहा है। मुस्लिम भाई शादी को रस्म को आसान बनाने में सहयोग करें। 

उन्होंने कहा कि भूखा-प्यासा रह लो लेकिन बच्चों को जरूर शिक्षा दो , सभी मां-बाप अपने बच्चों पर ध्यान दें। इंसान अपने जानवरों का ध्यान रखता है उन्हें चारा खिलाता है। शहर के जिम्मेदार लोगों से कहा कि अगर कोई बच्चा अगर नुशा कर रहा है उनके परिजनों को बताएं और एक कमेटी जिम्मेदार लोगों की बनाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएं और अपने बच्चों की देखभाल रखें। 

अफजलगढ़ में एक गर्ल्स इंटर कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन आबादी को देखते हुए यहां पांच इंटर कॉलेज और बनने चाहिए।  सभी लोगों से खतीजातुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज में सहयोग करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगीना सांसद चन्द्रशेखर रावण ने कहा कि आज अफजलगढ़ में गर्ल्स इंटर कॉलेज की शुरुआत की गई है मौलाना शौकत अली मजाहिरी व उनकी टीम द्वारा अच्छा काम किया गया है।

क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। सभी लोग शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। कार्यक्रम के आयोजक मदरसा जामिउल उलूम नेजो सराय अफजलगढ़ के मोहतमिम मौलाना शौकत अली मजाहिरी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया

बिजनौर के अफजलगढ़ से शुऐब कुरैशी की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!