Bijnor Express

बिजनौर में एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के कार्यालय पर छापा मारकर बाबू देवेंद्र चौहान को क्लर्क से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

बिजनौर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी बाबू ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद में निलंबित चल रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राधेश्याम से रिश्वत ली थी। फिलहाल एंटी करप्शन की टीम आरोपी बाबू देवेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है

आप को बता दे कि मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने बिजनौर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात क्लर्क देवेंद्र कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई एक निलंबित कर्मचारी की शिकायत पर की गई। मामले के अनुसार, किरतपुर निवासी राधेश्याम आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद में चपरासी के पद पर कार्यरत था। उन्हें तीन साल पहले मैनेजमेंट ने निलंबित कर दिया था।

अपनी बहाली के लिए वह DIOS कार्यालय के क्लर्क देवेंद्र कुमार के संपर्क में था। क्लर्क ने बहाली के नाम पर कई बार पैसे लिए और अब फिर से पैसों की मांग कर रहा था। परेशान होकर राधेश्याम ने दो सप्ताह पहले मुरादाबाद एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी क्लर्क रोता हुआ दिखाई दिया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!