Bijnor Express

बिजनौर के स्योहारा मे घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट, पीड़ित ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार

बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र से है जहां  एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ,जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा से मिलकर न्याय की  गुहार लगाई है।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है जहां 27 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे मौ. मुनीर पर कुछ युवकों द्वारा उनके ही घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से वार किया है। जिससे मुनीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो हमलावर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

मुनिर का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें 10 घंटे तक थाने में बैठाए रखा और रात में मेडिकल जांच कराकर छोड़ा।

अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है या फिर पीड़ित को इसी तरह न्याय के लिए भटकना पड़ेगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!