Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस

बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया तथा छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस क्षेत्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्लॉक परिसर,थाना परिसर,नगरपालिका परिसर, बैंक, रिक्शा स्टैंड आदि विभिन्न स्कूल,कॉलेजों व सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया।

थाना परिसर में कोतवाल धीरज सोलंकी,नगरपालिका में चैयरपर्सन,ब्लॉक परिसर में बीडीओ प्रताप सिंह,रिक्शा स्टैंड पर गुलाम साबिर सिद्दीकी व स्कूल कॉलेजों में प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों ने धनजारोहण किया।

ध्वजारोहण के बाद स्कूल कॉलेजों व मदरसों में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत,नाटक नौटंकी कर देखने वालो का मन मोह लिया।

गणतंत्र दिवस ऑक्सफर्ड स्कूल,बलराम कुंवर विद्या मंदिर इंटर कालेज,पब्लिक जूनियर हाइ स्कूल सदरुद्दीन नगर,मदरसा तालीमुल कुरआन सदरुद्दीन नगर आदि विभिन्न स्कूलों में मनाया गया।

इस अवसर पर देश के वीर सपूतों को याद किया गया। तथा छात्र छात्राओं को देश की आजादी के लिए दी गई वीर सपूतों की जानकारी दी गई। गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दिया।

सुबह के समय से ही बच्चे रंग बिरंगे तिरंगे कपड़े,झंडा,स्टीकर लगाकर सज धज कर तैयार हो गए थे। छात्र छात्राओं ने विभिन्न देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग लिया ओर अपनी प्रतिभा को निखारा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!