Bijnor Express

बिजनौर में खेत पर काम कर रही महिला को गुलदार ने पीछे दबोचकर जंगल की तरफ घसीटा, शोर सुन मौके पर पहुंचे लोगों को देख भगा गुलदार

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के फैजीपुर गांव में खेत गई महिला पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया। मोहल्ला सराय रफी की रहने वाली पूनम देवी (पत्नी सोनू कुमार) अंजार के खेत में गन्ना काट रही थीं,

तभी जंगल से निकले एक तेंदुए ने पीछे से उसे पर हमला कर दिया। दोनों पंजों से पकड़ लिया तेंदुए ने पहले महिला के सिर पर हमला किया, फिर उसके हाथ और सीने पर वार किए। महिला की चीखें सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे महिपाल, अनीस और सईद समेत अन्य किसान मौके पर पहुंचे।

तेंदुआ महिला को जंगल की तरफ घसीटकर ले जा रहा था, लेकिन किसानों ने लाठियां फटकार कर महिला को बचा लिया।घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े।

घायल महिला को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। महिला के सिर, गर्दन, सीने और हाथों पर तेंदुए के हमले के गंभीर निशान हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता से मिलकर पूरी जानकारी जुटाई है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफताब आलम चांदपुर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!