Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में गौकशी करते हुए मुठभेड़ में एक युवक गिरफ्तार, दूसरा साथी हुआ फरार

जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गोकशी की कोशिश कर रहे दो व्यक्तियों में से एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल से पशु कटान के उपकरण और एक गोवंश को भी बरामद किया है।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि ग्राम दरियापुर के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दो युवक एक गाय को गन्ने के खेत में पेड़ से बांधकर गोकशी की तैयारी में थे। पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी।

इस दौरान एक आरक्षी सिद्धांत को बाजू में गोली लगी।पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा।

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम उस्मान पुत्र काले निवासी मोहल्ला बुद्ध बाजार,ग्राम नींदङू थाना धामपुर बताया, जबकि फरार आरोपी का नाम असिफ पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला कुरेशियान, अकबराबाद, थाना कोतवाली, जनपद बिजनौर बताया गया। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, पशु कटान के उपकरण और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की।

घायल आरोपी और पुलिसकर्मी को उपचार के लिए सीएचसी नूरपुर भेजा गया।थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार,उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह,उपनिरीक्षक रवी कुमार, व पुलिस बल रहा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ गुलफाम राजा नूरपुर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!