Bijnor Express

बिजनौर में बंद मकान में अचानक लगी आग, लाखों का हुआ नुक़सान, पीड़ित ने आग लगाने की आशंका जताई

🔸शादी में गया था परिवार, पीछे से घर में लगी आग,सब जलकर हुआ खाक

बिजनौर के नहटौर  में बंद मकान में अचानक आग लग गई। जिससे मकान से आग की लंबी लंबी लपटे निकलने लगी। लंबी लंबी लपटे देख गांव में अफरा तफरी मच गईं। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और मकान स्वामी को सूचना दी। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात क्षेत्र के ग्राम गिलाडा निवासी अशोक पुत्र तेजपाल सिंह के बंद मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वैंटिलेटर से आग की लंबी लंबी लपटे व धुंआ निकलता देख ग्रामीणों ने मकान के ताले तोड़कर आग पर काबू पाया तथा परिवार सहित ससुराल गए अशोक को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे अशोक ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान पति उदित कुमार व लेखपाल राहुल कुमार को दी। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने उसके बयान दर्जकर नुकसान का जायजा लिया। अशोक ने बताया कि आग लगने से घर में रखा बैड, फ्रिज, सोफा, कपडे, आनाज आदि व बीस हजार की नकदी जलकर खाक हो गई।

उसने किसी के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अशोक अपनी पत्नी सहित बच्चों को लेकर अपनी ससुराल वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!