Bijnor Express

बिजनौर कीचड़ भरे रास्तों पर चले नगीना सांसद चंद्रशेखर अफसरों को भी चलवाया, कहा- 15 दिन में रास्ते को ठीक करवाएं अधिकारी

बिजनौर के नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है जहां बिजनौर के नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सांसद चंद्रशेखर आजाद किरतपुर क्षेत्र के सराय इम्मा गांव में कीचड़ भरे खराब रास्तों पर सरकारी अधिकारियों के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गांव की समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को 15 दिन के भीतर सड़कों को ठीक कराने का निर्देश दिया है।

दरअसल यह वीडियो किरतपुर क्षेत्र के सराय इम्मा गांव का है, जहां सांसद चंद्रशेखर आजाद सरकारी अधिकारियों के साथ गांव की जर्जर सड़कों पर पैदल चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सांसद ने गांव में फैली समस्याओं, जैसे खराब सड़कें, गंदगी और जल निकासी की अव्यवस्था को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जताई है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि 15 दिन के अंदर इन समस्याओं को दूर करें, अन्यथा उच्च अधिकारियों को बुलाकर जनता की समस्याओं को दिखाया जाएगा।

सांसद चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि वह गांव में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!