Bijnor Express

बिजनौर में तालाब में मिला 90 साल की बुजुर्ग महिला असगरी का शव

बिजनौर के झालू कस्बे में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान असगरी के रूप में हुई, जो पिछले पांच दिनों से लापता थी। मोहल्ला मंदिरवाला की रहने वाली असगरी पत्नी जमील अहमद बिना किसी को बताए घर से चली गई थीं।

परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार को झालू-नहटौर मार्ग स्थित तालाब में नगर पंचायत के सफाईकर्मी सौंदर्गीकरण कार्य कर रहे थे।

तालाब का पानी कम होने पर उन्हें किनारे पर महिला का शव दिखाई दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय महिलाओं ने शव के पोस्टमार्टम का विरोध किया।मृतका के भतीजे तसलीम ने बताया कि असगरी की शादी चांदपुर में हुई थी।

पति की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी नहीं की और अपने मायके झालू में रहने लगी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!