बिजनौर के झालू कस्बे में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान असगरी के रूप में हुई, जो पिछले पांच दिनों से लापता थी। मोहल्ला मंदिरवाला की रहने वाली असगरी पत्नी जमील अहमद बिना किसी को बताए घर से चली गई थीं।
परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार को झालू-नहटौर मार्ग स्थित तालाब में नगर पंचायत के सफाईकर्मी सौंदर्गीकरण कार्य कर रहे थे।
तालाब का पानी कम होने पर उन्हें किनारे पर महिला का शव दिखाई दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय महिलाओं ने शव के पोस्टमार्टम का विरोध किया।मृतका के भतीजे तसलीम ने बताया कि असगरी की शादी चांदपुर में हुई थी।
पति की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी नहीं की और अपने मायके झालू में रहने लगी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express