बिजनौर के नजीबाबाद के दी होराइजन स्कूल में आज क्रिसमस डे मनाया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य कर व स्पीच देकर कर बहुत ही सुंदर तरीके से क्रिसमस डे मनाया बच्चों ने अनेक प्रकार की कलाकृतियां भी क्रिसमस डे पर बनाई
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने जिंगल बेल गाने पर मनमोहक प्रस्तुति देकर की।छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे नृत्य, संगीत और नाटक से दर्शकों का मन मोह लिया।
बच्चों ने सेण्टा क्लाज, प्रभु यीशु, मरियम आदि के रूप धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम इतना मनमोहक रहा कि कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। बच्चों ने अपने सुमधुर गायन एवं अपनी भाव भांगमाओं से सभी के हृदय को रोमांचित कर भाव विभोर कर दिया।
इस मौके पर सांता क्लाज के द्वारा बच्चों को गिफ्ट भी बांटे गए। स्कूल के एम डी समीर खान एमडी निदा व स्टाफ के द्वारा केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर क्रिसमस डे मनाया। स्कूल के स्टाफ ने केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाया सांता क्लास बने बच्चों ने भी केक खाकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
बच्चों ने अनेक प्रकार की कलाकृतियां बनाई व सांता क्लास बने बच्चों को गिफ्ट भी दिये हुए । जिन बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियां बनाई उनको प्रोत्साहन पुरस्कार एम डी समीर खान के द्वारा दिए गए । दी होराइजन स्कूल के एमडी समीर खान ने कहा कि सभी त्योहार प्रेम से एक साथ मनाने चाहिए चाहे क्रिसमस डे हो दीपावली हो या ईद हो सभी एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मनाने चाहिए यही हमारे देश की गंगा जमुना तहजीब है
इस मौके पर समीर खान ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें प्रभु यीशु के जीवन वृतान्त के विषय में बताते हुए सभी को क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चंदो ने बच्चों को अनेक प्रकार की कलाकृतियां बनाने पर प्रोत्साहित किया वह सब को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानाचार्य ज्योति चंदो, स्कूल निदेशक समीर खान व निदा खान सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद नजीबाबाद
©Bijnor Express