Bijnor Express

बिजनौर कोर्ट की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर 11 पुलिसवाले हुए सस्पैंड

बिजनौर में कोर्ट में पेशी पर आए हर्षित चिकारा की हत्या के इरादे से तमंचा लेकर कोर्ट न0 6 के पास पहुंचे रिपुल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना के चलते शनिवार को कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया। कोर्ट के प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही और सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया गया। कोर्ट के कर्मचारियों के पहचान पत्र चेक किए गए। संदिग्धों से पूछताछ की गई और वाहनों की भी तलाशी ली गई।

एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसडीएम सदर अवनीश कुमार, सीओ सिटी संग्राम सिंह और कोतवाल उदय प्रताप भारी पुलिस बल के साथ जायजा लेने कचहरी पहुंचे। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और कड़े निर्देश दिए।

जजी में वादकारियों और वकीलों के लिए प्रवेश के लिए दो गेट बने हुए हैं। मंडावर रोड स्थित द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जाती है। गेट नंबर तीन पर एक्सरे मशीन लगी है। इससे होकर लोगों को गुजरना पड़ता है।

इस चेकिंग के बावजूद एक युवक तमंचा लेकर जजी परिसर में घुस गया। एसपी अभिषेक झां ने कोर्ट की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर कोर्ट में डयूटी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी बिजनौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!