बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना चांदपुर का हिस्ट्रीशीटर अजीम उर्फ छंगा और उसके साथी जंगल में गौकशी कर रहे हैं
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में छापेमारी की, जहां उन्होंने अजीम और उसके दो साथियों को गौकशी करते हुए पाया पुलिस को देखकर अजीम ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने अपनी तरफ से जवाबी फायरिंग की, जिसमें अजीम घायल हो गया। पुलिस ने अजीम को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही एक और आरोपी को पकड़ लिया।
हालांकि, दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गएपुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जीवित गौ वंशीय पशु, एक मोटरसाइकिल और गौकशी के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एएसपी राम अर्ज ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने उचित जवाबी फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफताब आलम चांदपुर
©Bijnor Express