Bijnor Express

बिजनौर में पैसे व जेवर के लिए की थी भांजे व उसके भाई ने मास्टर की हत्या

जनपद बिजनौर में धामपुर मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में शिक्षक पवन यादव (48) की हत्या करने वाले भांजे और फुफेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है थाना नूरपुर पुलिस ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों को ज्वैलरी, नगदी व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार किया।

अभियुक्त कुलदीप कुमार व शरद यादव ने पूछताछ पर बताया गया कि हम दोनो मुमेरे फुफेरे भाई है दिनांक 27 नवंबर की सांय को हम दोनो अपने रिश्तेदार पवन कुमार यादव पुत्र रोहताश के घर ग्राम धौलागढ गये थे।

हमे जानकारी थी कि आज पवन के घर पर उसकी पत्नी व बेटा नही है तथा यह भी जानकारी थी कि पवन कुमार पैसे वाला आदमी है और जल्दी मे ही लडके आशीष की शादी है, इसके घर मे नगदी व जेवर रखे होगे।

हम दोनो ने योजनाबद्ध तरीके से पवन के घर गये और फिर मृतक पवन के साथ शराब पी तथा जब उसे नशा हो गया तो हम दोनो ने पवन कुमार उपरोक्त की लोहे की मोटी पत्ती से हत्या की और उसके पश्चात उसके घर में लूटपाट कर मृतक का मोबाईल फोन और घर में रखी ज्वैलरी व नगदी लेकर भाग गये।

हमने मृतक का मोबाइल फोन व लोहे की पत्ती को धौलागढ के समीप रजवाहे में छिपा दिया और मृतक के घर से लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी अपने दोस्त निमित पुत्र गोपीचन्द नि० मौ० शान्ति कुंज कस्बा व थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को दे दिये थे जो उसके घर पर रख दिये थे।

आपको बता दे कि गांव धौलागढ़ निवासी अध्यापक पवन यादव (48) क्षेत्र के गांव तंगरौली के प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उनका परिवार बीती रात वैवाहिक कार्यकम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गया था। पवन घर पर अकेले ही थे।

देर रात परिजन उन्हें बार-बार फोन कर रहे थे कि मगर रिसीव नहीं हो रहा था। उनके पुत्र अभिषेक ने घर आकर देखा तो लहूलुहान अवस्था में बाथरूम में पवन पड़े थे। परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ गुलफाम राजा नूरपुर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!