संभल में मस्जिद सर्वे को लेकर हुए विवाद के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को जिले भर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
नजीबाबाद किरतपुर नगीना नहटौर धामपुर शेरकोट अफजलगढ़ चांदपुर क्षेत्र की सभी मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी की गई।
शहर की चाहशीरी की जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर एसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसडीएम सदर अवनीश कुमार और सीओ सिटी संग्राम सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे। वहीं, नगीना में एसपी ग्रामीण राम अर्ज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे।
एसपी अभिषेक ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करते हुए कहा, “जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
संभल में हाल ही में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए विवाद के बाद प्रदेश भर में पुलिस सतर्क है। जुमे की नमाज को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती गई। मस्जिदों के बाहर तैनात पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी।
जिले की सभी प्रमुख मस्जिदों के बाहर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। पुलिस ने नमाजियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की व्यवस्था को सराहा और सहयोग किया। जिले भर में एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी, एसडीएम और सीओ सहित सभी प्रमुख अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर निगरानी रखते दिखे।
पुलिस और प्रशासन की इस सतर्कता के चलते जुमे की नमाज बिना किसी विवाद के शांतिपूर्वक संपन्न हुई। शहरवासियों ने पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की। प्रशासन की इस मुस्तैदी ने जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी बिजनौर
©Bijnor Express