Bijnor Express

बिजनौर पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन साथी फरार, दो पशु बरामद

🔸बिजनौर में पशु तस्करों को लंगड़ा करने का ऑपरेशन जारी,भनेड़ा का हिस्ट्रीशीटर दबोचा

बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से दो चोरी किए गए पशु, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं

पुलिस को सराय आलम की नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश आम के बाग में चोरी के पशुओं के साथ छिपे हुए हैं। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में सुभान पुत्र बाबू कुरैशी नाम के एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।घायल बदमाश के तीन साथी-सादक पुत्र शमीम, वसीम उर्फ चीची पुत्र अब्दुल समी और भोला पुत्र शमीम मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

नांगल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुभान एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी हिरासत में होंगे। कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है, और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!