Bijnor Express

बिजनौर के नजीबाबाद में महिला के पेट में चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

Bijnor: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में किराए के मकान को लेकर हुए विवाद में महिला को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया !!

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि ग्राम दरियापुर में गुलशन पत्नी नफीस अहमद उम्र करीब 30 वर्ष अपने बेटे अजीम 18 वर्ष के साथ पडोस में अपनी ननंद की बहन हेतु किराये पर कमरा दिलवाने के लिए गई थी। उस मकान में जावेद पुत्र शाबिर पहले से ही किराये पर रह रहा था। मृतका व उसके बेटे द्वारा मकान मालिक से जावेद के विषय में कहा कि इन गंदे लोगों को निकालकर मेरी बहन को कमरा दे दो।

इस बात से झुब्ध होकर जावेद ने गुलशन के पेट में चाकू मार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अजीम की पीठ में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु सीएचसी समीपुर भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त जावेद को हिरासत में लिया गया है। मामले में पुलिस ने धारा 302, 307, 323, 504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

(नजीबाबाद से शाही अराफात सैफ़ी की रिपोर्ट)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!