Bijnor Express

गाजियाबाद बार के आंदोलन के समर्थन में हड़ताल पर वकील रजिस्ट्री कार्यालय में डाला ताला

बिजनौर के थाना नजीबाबाद में आज दिनांक 22-11-2024 को नजीबाबाद बार संघ के सभी सम्मानित अधिवक्ता बार संघ नजीबाबाद के बार संघ अध्यक्ष क़सीम अहमद एडवोकेट की कयादत में सब रजिस्ट्री कार्यालय नजीबाबाद पहुंचे

और गाजियाबाद बार संघ की सपोर्ट में सब रजिस्ट्री कार्यालय जाकर रजिस्ट्री के कातिब लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से सहयोग की मांग की जिस पर कातिब संघ के अध्यक्ष  असलम साहब ने एलान किया कि हम सभी दस्तावेज लेखक अधिवक्ता सब रजिस्ट्री कार्यालय में कोई दस्तावेज रजिस्ट्री कार्य नहीं करेंगे

गाजियाबाद प्रकरण को लेकर आज वकीलों ने गाजियाबाद जिला जज के निलंबन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, वकीलों का कहना है कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए और अधिवक्ताओं पर लगाए झूठे मुकदमें वापस होने चाहिए

वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को बार से जुड़े वकीलों ने न्यायालय में कामकाज नहीं किया ,बार संघ नाजीबाबाद ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी भी कर दी।

बार संघ अध्यक्ष क़सीम अहमद एडवोकेट ने कहा कि गाजियाबाद में हुई घटना किसी भी दशा में सही नहीं है। इसके विरोध में लगातार वकील आंदोलनरत हैं। लेकिन शासन, प्रशासन और न्यायालय कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। यह वकीलों पर अत्याचार है।

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के समर्थन में नजीबाबाद के वकील आज कामकाज से विरत रहेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय के अध्यक्ष असलम साहब ने बार संघ नजीबाबाद का साथ देते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में कार्य न करने और बार संघ नजीबाबाद को समर्थन का ऐलान किया

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!