जनपद बिजनौर की कोतवाली देहात पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस ने गनौरा भट्ठे से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद किया है। मास्टरमाइंड रितुल कुमार पुत्र समरपाल निवासी महेश्वरी जट थाना कोतवाली देहात है, जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।आरोपियों ने अपने नाम आकाश पुत्र राजेश निवासी कृतो नगली, मलखान सिंह पुत्र गंभीर सिंह निवासी मोहनपुर उर्फ चंदा नांगली थाना हल्दौर, फैसल पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम महेश्वरी जट थाना कोतवाली देहात, सुखराम पुत्र मथुरा निवासी ग्राम सेह थाना शिवाला कला बताए। मलखान सिंह पर जनपद के विभिन्न थानों से 15 मुकदमे दर्ज हैं। मास्टरमाइंड रितुल कुमार पुत्र समरपाल निवासी महेश्वरी जट थाना कोतवाली देहात है, जो फरार है।सीओ के मुताबिक रितुल कुमार नजीबाबाद थाना क्षेत्र निवासी दीपांशु हत्याकांड में आरोपी है। अप्रैल 2019 से रितुल कुमार जेल में बंद था। जेल में ही रितुल और मलखान की दोस्ती हो गई थी। रितुल हाल ही में जेल से छूटकर आया था। तंग हालत को देखते हुए सभी ने ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।