राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरो से तहसील पहुंचे, जहा उन्होंने अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की, किसानो ने तहसील प्रांगण में किसान पंचायत का भी आयोजन किया,
पंचायत में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर ने कहा कि जिलेभर में गुलदार का आतंक जारी है, प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, वर्तमान में जो बिजली मीटर लगे हुए है उनसे गलत बिल निकल रहे है जनता उनसे बहुत ही परेशान है और अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है जो जनता की जेब काटने के काम करेगे,
इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे और समस्याओ को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार अमित कुमार को सौपा,
ज्ञापन में कहा कि अब तक गुलदार दर्जनों लोगो की जान ले चुका है, गुलदार को मारने के आदेश दिए जाए, पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे विधुत स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए, इसके आलावा अन्य समस्याओ और मांगो को पूरा किया जाए,
तेजपाल सिंह की अध्यक्षता व भूपेश चौधरी के संचालन में आयोजित पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अर्जुन सिंह सालान, सचिन तोमर आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे
बिजनौर के नजीबाबाद से शाही अराफात की यह रिपोर्ट