Bijnor Express

खेत पर कब्जा करने की नियत से परिवार पर तमंचों से फायरिंग व ट्रैक्टर चढाकर जान मारने वाले 2 गिरफ्तार।

Reported by: आफ़ताब आलम | Edited by : Bijnor Express | चाँदपुर | बिजनौर|उत्तर प्रदेश।जनपद बिजनौर में दिनांक 04.08.2024 को वादी श्री तपिन कुमार पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी ग्राम अहरौला बास्टा थाना चांदपुर जनपद बिजनौर ने थाना चांदपुर पर तहरीर दी कि दिनांक 03.08.2024 को अभियुक्त अंकुल पुत्र महावीर अपने सहअभियुक्तों महावीर पुत्र रामस्वरूप सिंह, राहुल पुत्र महावीर, रोहित पुत्र रणवीर, अनिल पुत्र गुलाब, अनुज पुत्र सुखवीर सिंह व अन्य साथी नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर हथियारों सहित वादी के खेत पर कब्जा करने का प्रयास करना तथा वादी के ऊपर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया।वादी के ऊपर जान से मारने की नियत तमंचों से फायरिंग कर देना तथा वादी व वादी के परिजनों को जान से मारने की धमकी देना। तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर मु०अ०सं० 390/24 धारा 191(2)/191(3)/190/351(3)/109/329 (3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।दिनांक 04.08.24 को चांदपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण. 1. महावीर पुत्र रामस्वरूप 2. राहुल पुत्र महावीर 3. अंकुल पुत्र महावीर 4. प्रदीप पुत्र महावीर 5. अनिल पुत्र गुलाब व 6. रोहित पुत्र रणवीर समस्त निवासीगण ग्राम अहरौला थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।आज दिनांक 05.09.2024 को थाना चांदपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तगण सुनील उर्फ सोनू पुत्र जयविन्दर उर्फ नन्दू निवासी ग्राम कंजरबसेडा थाना धनौरा जनपद अमरोहा व ऋतिक पुत्र बलराज निवासी ग्राम आरिफपुर माफी थाना रजबपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

बिजनौर एक्सप्रेस पर सूचना व विज्ञापन लगाने व सभी महत्वपूर्ण व बड़ी खबर देने के लिए व्हाट्सएप पर मैसज करे 9193422330BijnorExpressLive | BijnorExpress | News | BijnorExpressNewsबिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल बिजनौर का एक मात्र लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल व यूट्यूब चैनल है। हम राजनीति, खेल, सामाजिक, मनोरंजन और अन्य खबरों को कवर करते हैं। बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ लोगों में चैनल होने की ख्याति को बनाए रखता है। चैनल उन मुद्दों को उजागर करने का काम करता है जो महत्व के हैं और लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं।Official website:
bijnorexpress.comLike us on Facebook: BijnoreExpressFollow us on Twitter : bijnorexpress2Follow us on Instagram: bijnorexpress2Download App on
playstore : BijnorExpress

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!