उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दुबई में फांसी दिए जाने की तारीख मुक़र्रर की गई है। दरअसल रोटी बैंक NGO में काम करने वाली शहज़ादी फेसबुक पर हुई मुहब्बत के फेर में आगरा के उजेर के जाल में फंस गई।
उजेर ने शहज़ादी के जले हुए फेस का इलाज कराने के नाम पर दुबई भेज दिया। जहाँ फैज़ व नादिया के घर पर उसे मेड के रूप में काम करना पड़ा। इनके 4 साल के बच्चे की घर में मौत हुई तो शहज़ादी को दम्पति ने पकड़वा दिया।
दावा है की मौत हादसे में हुई थी। मगर जिम्मेदार शहज़ादी को मानते हुए फांसी की सजा सुनाई गई अब बेबस माँ ने PM @narendramodi से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।
©Bijnor express