🔹लोगों के सर पर रील बनाने का भूत सवार, चाहे चली जाए जन
बिजनौर के अफजलगढ थाना क्षेत्र के ग्राम हबीव वाला क्षेत्र से हैं जहां एक खूंखार जंगली हाथी हाईडिल कॉलोनी मे कई दिनों से उत्पात मचा रहा था ।जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई थी और उसे पकड़ने के लिए कहा गया था। लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई
आप को यह भी बता दे यह पूरी घटना उस वक्त घटी गई जब बकरी के लिए चारा लेने गए कुछ लड़कों ने शांत खड़े हाथी को देखा तो रील बनाने के चक्कर में एक युवक हाथी को भगाने उसके पास चला गया जिसको देखकर खूंखार जंगली हाथी उसके पीछे भाग लिया और उसे अपनी सूंड में लपेटकर पटक पटक कर जान से मार डाला।
युवक की रील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें क्रोधित हाथी ने युवक के पीछे भाग कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को देख कर साथ गये बच्चों में खौफ का माहौल बना हुआ है। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है देखना है क्या वन विभाग अपनी लापरवाही के कारण इस मृतक युवक के परिजनों को कुछ मुआवजा दे पाएगा
आप को यह भी बता दे कुछ लोगों का कहना ह शासन प्रशासन को चाहिए कि ऐसी खतरनाक रील बनाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाए जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसी खतरनाक रिले बनाने की हिम्मत ना कर सके
हाथी के हमले में घायल हुए युवक को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत को चिंताजनक से देखते हुए मुरादाबाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। तथा देहशत व्याप्त हो गया।
घटना की सूचना पर वन क्षेत्र अधिकारी एवं जिला वन अधिकारी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चार में से तीन हाथी को भगा दिया। एक हाथी घटना स्थल पर ही सवेरे से ही जमा खड़ा है। वन विभाग की टीम हाथी को वहां से भगाने के लिए प्रयासरत है। और डेरा डाले हुए हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम हबीब वाला के पास बाग के निकट चार हाथियों के झुंड को आज बुधवार की प्रार्थना 6:00 बजे जब कुछ लोगों ने खड़ा देखा तो उक्त ग्राम और आसपास के ग्राम बगदाद अनसार आदि स्थान के युवक तथा अन्य व्यक्ति हाथी को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।
ग्राम बगदाद अनसार निवासी 25 वर्षीय मुरसलीन पुत्र खुर्शीद भी अपने तीन-चार साथियों के साथ हाथियों को देखने के लिए पहुंच गए। मुरसलीन नामक व्यक्ति ने जैसे ही अपने मोबाइल फोन से हाथियों की वीडियो बनाने शुरू की तो एक हाथी बिगड़ गया। और मुरसलीन को अपनी सुड में दबाकर जमीन पर दे मारा। यह नजारा देख हाथियों को देख रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस घटना में मुरसलीन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु मुरादाबाद लेजाया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर वन विभाग बिजनौर के डीएफओ अरुण कुमार वन क्षेत्र अधिकारी धामपुर गोविंद राम गंगवार वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा वहां खड़े हाथी को भगाने में जुटे हुए हैं। पर हाथी वही डाटा खड़ा है। और भागने का नाम नहीं ले रहा है। मौके से काफी दूर ग्रामीणों की भीड़ भी लगी हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार भी मौके पर पहुंच गए हैं। गांव के पास कई दिन से हाथी घूमते देखे जा रहे हैं। परंतु वन विभाग की टीम की आंखें जब खुली जब हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट
©Bijnor express