बिजनौर के जलीलपुर ब्लाक बाजार में एस के जी फार्म हाउस वेंकट हॉल के पीछे मनोरंजन मेला एवं विकास प्रदर्शनी के नाम से लगाए जा रहे मेले में विकास प्रदर्शनी का कोई भी नाम निशान नहीं दिख रहा है।
इस मेले में बार बालाओं का अश्लील डांस चल रहा है। इस अश्लील डांस के नाम पर लोगों से पैसे की वसूली की जा रही है और दर्शकों को अश्लील इशारे करते हुए बार बालाओं की विडियो सोशल मिडिया पर हुई वायरल।
और इतना ही नहीं मेले में लगे झूलों में सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है। मेले में ना ही कोई अग्निशमन के पर्याप्त व्यवस्था दिखाई दे रही है। मेले में पब्लिक के आने जाने के लिए मात्र लगभग 8 फीट चौड़ा रास्ता है।
अगर मेले में कोई बड़ी अनहोनी हो गई तो पब्लिक मेले में अंदर ही फंस कर रह जायेंगी।जिस कारण मेले में किसी की जान माल का नुक़सान हो सकता है ।ग्रामीणों का कहना है कि ज़लीलपुर में लगने वाले मेले की जगह बहुत कम है
मेले की जगह कम होने के कारण मेले में महिलाओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़खानी जैसे घटनाएं हो रही है। और इतना ही नहीं सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करवाकर वाहन स्वामियों से अवैध पार्किंग के नाम से अवैध वसूली की जा रही है।
पिछले 3 दिनों से मेले में अलग-अलग मनचले शरारती तत्व आपस में झगड़ा कर रहे हैं। यह मामूली विवाद कहीं बड़ा रूप ना ले ले मेले में स्थानीय पुलिस की कोई व्यापक व्यवस्था नहीं है।
सुरक्षा के नाम पर मात्र दो होमगार्ड दिखाई देते हैं, वहीं जब इस बारे में बिजनौर एक्सप्रेस के संवाददाता आफताब आलम द्वारा कोतवाल से बात करी गई तो कोतवाल ने कहा की जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
बिजनौर में मनोरंजन मेला एवं विकास प्रदर्शनी के नाम पर, बार बालाओं का अश्लील डांस
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफताब आलम की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफताब आलम की यह रिपोर्ट