Bijnor Express

बिजनौर: किसान नेता के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज होने के बाद किसानों में भारी रोष

झूठे मुकदमो से हारने वाली नही है बाबा #टिकैत की फौज चौधरी दिगम्बर सिह अकेले नही है करोडो भाकियू योद्धा आपके साथ है

इतिहास खुद को दोहराता है हमे गर्व होना चाहिये कि हम सब आज किसान योद्धा चौधरी दिगम्बर सिँह का साथ देने के लिए इस दुनिया मे मौजूद है इतिहास रचा जा रहा है और हम उसके साक्षी बन रहे है!
किरतपुर के भ्रषट दरोगा से जवाब तलब करने पर मुकदमा दर्ज हो गया मतलब साफ है न्याय के लिए और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों के विरूद्ध षड्यंत्र तरीके से मुकदमा दर्ज कर आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

चौधरी दिगम्बर सिँह ने तो केवल जनहित के मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया है और जारी भी रहेगा आप मुकदमा दर्ज करा कर समझ रहे है कि भाकियू कार्यकर्ता पीछे हटेंगे मुझे तो लगता है 100 मुकदमे दायर करो फिर भी चौधरी दिगम्बर जनहित व किसानो के मुद्दे लगातार उठाते रहेगे

आजकल किसानो मजदूरो के हित के लिए लिखना बोलना औऱ लड़ना सबके बस की बात नहीं क्योंकि युद्ध में योद्धा जाते है कायर नहीं गर्व है आप पर चौधरी दिगम्बर सिँह कि आप शोषितो पीडितो
के लिए अपनी आवाज बुलंद कर सोए हुए लोगो को जगाने में आपकी अहम् भूमिका है इस युद्ध म

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!