Bijnor Express

Breaking News

चंद्रशेखर आजाद को वाल्मीकि सम्मेलन में पूर्ण समर्थन देकर संसद भेजने की शपथ ली

बिजनौर के नगीना लोकसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने अलविदा जुमा के दिन मुस्लिमों से वोट मांगे व बाद में नगीना में लोगो से जनसम्पर्क किया जनसम्पर्क के बाद नजीबाबाद में वाल्मीकि विशाल वाल्मीकि सम्मेलन में शामिल हुए

आप को बता दे कि नगीना लोकसभा चुनाव को लेकर आज जुमा मस्जिद नगीना पर पहुंचे दो प्रत्याशी असपा और बसपा जिनके द्वारा जुमे की नमाज़ के बाद चुनाव को लेकर लोगो से वार्ता के दौरान चंद्रशेखर से मिले लोगों ने मिलकर कहा हम इस बार आप के साथ है नगीना सीट से इस बार आप को जिताकर ही दम लेंगे,

चन्द्रशेखर ने कहा अगर हमे कामयाबी मिली तो आप सभी लोग सांसद होगे, आप की आवाज को कोई भी नही दबा सकता क्योंकि संसद में चंद्रशेखर आप के भाई बैठे होंगे, जो हर समस्या की आवाज उठाकर कामयाबी दिलाई जाएगी, लोगो की लाखो की भीड़ देखकर ऐसा लगा की कोई नही हे टक्कर में मत पड़ना किसी और के चक्कर में और लोगो की जुबान पर केतली केतली बोलते नजर आये।

अलविदा जुमे की नमाज़ के बाद लोगो के साथ नगीनालोकसभा की नूरपुर विधानसभा के शहर में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान लोगो ने नगीना जीत रहे है चंन्द्रशेखर आज़ाद के नारे लगाए लोगो की ज़ुबान पर बस चन्द्रशेखर ही सुनाई दिया लोगो ने हमन कई प्रत्याशी देख लिया अब की बार केतली देखनी है भारी होजूम देख कर लोकसभा प्रत्याशी  चंद्रशेखर आजाद गद गद दिखाए दिए

नगीना लोकसभा प्रत्याशी  चंद्रशेखर आजाद अगले बाद नजीबाबाआद में वाल्मीकि विशाल वाल्मीकि सम्मेलन में शामिल हुए लोकसभा क्षेत्र नगीना के सभी वाल्मीकि समाज के लोगों ने चंद्रशेखर आजाद जी को अपना पूर्ण समर्थन देकर उन्हें संसद में भेजने की शपथ ली।

वाल्मीकि सम्मेलन में लोगो का जमावड़ा रहा है सम्मेलन में अपनी ताकत दिखा कर विपक्ष को अहसास कराने से नही चुके उन्हीने कहा आरोप लगाना आसान है, लड़ाई बड़ी महत्वपूर्ण है इसमें स्वाभिमानी के तौर पर खड़े रहना बहुत मुश्किल है….!!! अहंकारी भतीजे महलों से निकल कर आओ तो सही मैदान में

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य की रिपोर्ट

©बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!