बिजनौर के चांदपुर के ग्राम हीमपुर बुजुर्ग में नाली को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी डंडे पत्थर व धारदार हथियार चल गए और इस गांव में जरा सा भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आया और युवक अवैध तमंचा लहराते हुए नजर आए
प्राप्त समाचार अनुसार जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर के ग्राम हीमपुर बुजुर्ग में दो पक्षों के विवाद में पत्थर लाठी ठंडा और धरदार हथियार चल गए और युवक एक युवक तोह तमंचा लहराते हुए भी नजर आया जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया
दृश्य इतना भयंकर था की दोनों ओर से लगातार अदधे चौके और पत्थर बाजी चलती रही जिससे दोनों ओर से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए
तमंचा लहराते वायरल वीडियो के बारे में ग्रामीणों से पता किया गया तो बताया की नदीम उर्फ भोले पुत्र साबिर नाम का व्यक्ति अवैध तमंचा लहराता रहा। लेकिन किसी ने भी उसके पास जाने की और और उसे समझाने की हिम्मत नहीं की।
इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से सुलेमान पुत्र इशाक ,फरीन पुत्र दिलशाद, फैसल पुत्र जाबिर, शहजाद पुत्र इशाक ,नौशाद पुत्र इशाक, इस्लामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, भूरे पुत्र अब्दुल्लाह, जाहिर अहमद पुत्र अब्दुल्ला, रोहिल आदि लोग घायल हो गए जिसमें से पुलिस ने कुछ लोगों को हायर सेंटर बिजनौर रेफर कर दिया पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच की जा रही है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चांदपुर से आफताब आलम की यह रिपोर्ट
©Bijnor express