Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, बिजनौर द्वारा महात्मा विदुर सभागार कक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन – 2024 के परिप्रेक्ष्य में वल्नरेबिलिटी मैपिंग के चिन्हिकरण एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों का निर्धारण करने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गई तथा सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को वलनरेबल तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को दो श्रेणियों में विभाजित किया है। उन्होंने बताया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शीघ्र ही वलनरेबल तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों तथा अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की जानी प्रस्तावित है। उन्होंने बैठक में उपस्थित एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग की आयोजित होने वाली उक्त बैठक से पूर्व जिले के सभी वलनरेबल तथा क्रिटिकल केन्द्रों की सूची 25 जनवरी,2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि विगत चुनाव में जिला प्रशासन के कन्ट्रोल रूम एवं पुलिस के 112 नम्बर पर दर्ज होने वाली शिकायतों का मिलान कर लें और समान संवेदनशील मामले पाए जाने पर उन्हें वलनरेबल तथा क्रिटिकल केन्द्रों की श्रेणी में शामिल करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी श्री अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम 5ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में बल्नरेबिलिटि मैपिंग के परिपेक्ष्य में विचार विमर्श के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने बैठक में तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बने बूथों का भौतिक रूप से सत्यापन कर उसकी आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में वलनरेबिल तथा क्रिटिकल मतदेय स्थलों का चिन्हांकन करने से पूर्व तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विगत निर्वाचन के आंकड़ों का अध्यन कर उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाएं ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते समय क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से भी भेंट करें और उनसे आवश्यक संबंधित जानकारी प्राप्त करना भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वल्नरेबल मैपिंग के अंतर्गत वोट डालने में अवरोध उत्पन्न करने वाले तत्वों को चिन्हित किया जाना सुनिश्चित करें तथा वल्नरेबल मैपिंग और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से संबंधित सभी सूचनाएं निष्पक्ष और वास्तविक होनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव बाजपेई, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL