Bijnor Express

बिजनौर में कल से लापता 7 साल की अल्शिफ़ा का शव पुलिस की डॉग स्क्वायड की टीम को झाड़ियों में मिला।

Reported by: मौहम्मद फैज़ान | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

  • गायब बालिका का शव डंपिंग ग्राउंड के पास झाड़ियों में डॉग स्क्वायड की टीम ने बरामद किया।
  • बालिका का शव झाड़ियां से बरामद कर लिया बालिका के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही

बिजनौर में गायब हुई सात वर्षीय बालिका के शव को डॉग स्क्वायड की टीम ने गांगन नदी व डंपिंग ग्राउंड के बीच से बरामद कर लिया।शव मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस डॉग को लेकर बच्ची की खोजबीन कर रही थी। डॉग बालिका को तलाशते हुए गांगन नदी के किनारे पर पहुंचा था।इसके बाद बालिका का शव झाड़ियां से बरामद कर लिया बालिका के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है।पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

एसपी ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया गया मालूम हो कि मौहल्ला छापेग्रान निवासी तहसीन अहमद की सात वर्षीय पुत्री अलशिफा सोमवार की सायं 7 बजे घर के बाहर खेलते खेलते लापता हो गई थी।बालिका के घर नहीं पहुंचने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी।

बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे डॉग स्क्वायड की टीम मोहल्ले में पहुंची और डॉग को लेकर इधर-उधर घुमाया गया। डॉग पुलिस को लेकर सूंघते सूंघते नहटौर नूरपुर बाईपास मार्ग पर पालिका के डंपिंग ग्राउंड के पास गांगन नदी के किनारे ले गया। बालिका का शव गांगन नदी के किनारे झाड़ियो में पड़ा मिला।

बालिका का शव मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।बालिका के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है।मौके पर एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ धामपुर सर्वम सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बालिका के घर पहुंचकर परिजनों से वार्ता की

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!