Bijnor Express

बिजनौर में बीती रात कार सवार को अज्ञात लोगो ने मारी गोली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल भेजा

Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।बिजनौर में बीती रात कार सवार को अज्ञात लोगो ने गोली मार दी मौके पर पहुंची पुलिस‌ ने कार सवार व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा घटना में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैआपको बता दे कि थाना हीमपुर दीपा ग्राम के फतेहपुर कला में दिनांक 02.01.2024 को समय करीब 21.30 बजे थाना हीमपुर दीपा पर सूचना प्राप्त हुई कि पुनित उर्फ बल्ली पुत्र भोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर कलां थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर कस्बा हीमपुर दीपा से अपने ग्राम फतेहपुर के लिये जा रहा था तो ग्राम फतेहपुर कलां- नवादा वाले रास्ते पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने पुनित उपरोक्त को गोली मार दी जो पुनित के बाएं हाथ की कोहनी के ऊपर लगी ।सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पुनित को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुनित उपरोक्त के भाई की तहरीर के आधार पर थाना हीमपुर दीपा पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के समस्त पहलुओं की जांच की जा रही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!