Reported by: गुलफ़ाम राजा | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।बिजनौर में प्रेमिका ने पुलिस से की अपील प्रेमी के परिवार वालों को परेशान ना करने की अपील । अपील की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल। वीडियो में प्रेमिका ने अपनी मर्ज़ी से शादी करने व साथ रहने की बात कही । वीडियो में प्रेमिका ने नसरीन पुत्री मोहम्मद साबिर अंसारी निवासी 119 टंडेरा राजा का ताजपुर जनपद बिजनौर का बताया।